मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोड़ो की हुई शादी

बिल्थरा रोड, बलिया। नगर पंचायत बिल्थरारोड के राधिका मैरिज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोड़ों को उपहार देकर विवाह प्रमाण पत्र देकर बिदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धनंजय कनौजिया व अध्यक्षता एसडीएम सर्वेश यादव व संचालन धर्मेन्द्र सोनी ने किया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के सभी ब्लाकों पर नवनिर्वाचित जोड़ों का पंजीकरण किया गया था। सामूहिक विवाह योजना के तहत दम्पति के बैंक खाते में खाते में 35,000 वर बधू समान 10000 और विवाह स्थल खर्च 6000 की धनराशि संबंधित जरूरी कार्यों पर खर्च किया। कार्यक्रम में जनपदों के विभिन्न ब्लाकों से शादी के लिए जोड़े आए।मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव व समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने नवदंपति को शुभकामनाएं दी। जनपद के समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त कार्यक्रम नियमानुसार विभाग के सहकर्मियों के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ। मौके पर मुख्य रूप से समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह , उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव , खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह , एडीओ पंचायत शशांक राव , समाज कल्याण विभाग लिपिक अभिषेक पाण्डेय, देवेंद्र कुमार गुप्त एडवोकेट, धर्मेंद्र सोनी दयानंद वर्मा नीरज तिवारी, दिलीप सिंह, सखीचन्द राजभर धन्नू सोनी देवनारायण प्रजापति, निखिल सिंह, नीर शंकरआदि मौजूद थे।