चुनावी रंजिश को लेकर हुआ खूनी खेल
मारपीट एवं फायरिंग में एक की मौत

भलुअनी, देवरिया। जिले में पंचायत चुनाव के नतीजे आते चुनावी रंजिश में खूनी खेल शुरू हो गया। भलुअनी थाना क्षेत्र के पैकौली में चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। यहा मारपीट के दौरान जम कर फायरिंग भी हुई और धारदार हथियार भी चले। दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहा चिकित्सकों ने दो घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां एक घायल की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भलुअनी थाना क्षेत्र के पैकौली में बीडीसी चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को कुछ लड़कों मे मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर इस मामले में आधा दर्जन लोग नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है। भलुअनी थाना क्षेत्र के पैकौली निवासी मनोज शाही गैस एजेंसी के संचालक हैं। मंगलवार को वह करीब दस बजे अपनी गैस एजेंसी पर बैठ कर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे कि तभी कुछ लोग आ धमके और मनोज शाही से बातचीत करने लगे। दोनो पक्ष एक दूसरे से बात करते करते हाथापाई करने लगे। मनोज शाही कुछ समझ पाते की दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया जिससे मनोज का सिर फट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान फायरिंग भी हुई। फायरिंग की आवाज सुन अगल-बगल के लोग गैस एजेंसी की तरफ दौड़ पड़े और मारपीट विकराल रूप ले लिया। इस दौरान धारदार हथियार भी चलने लगा। जिसमें एक पक्ष से मनोज शाही, राधे राजभर व अच्छेलाल राजभर घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भरत कुंवर व बलवंत कुंवर घायल हो गए। यही नहीं मारपीट के दौरान तीन बाइक व एक अन्य वाहन भी तोड़ दिया गया। मारपीट होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी व भलुअनी पुलिस घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने भरत कुंवर (62) व बलवंत कुंवर को गंभीर हालत मे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया । मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दोपहर बाद भरत कुंवर की मौत हो गई जबकि बलवंत की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी भी पक्ष से कोई मुकदमा दर्ज नहीं था।