गांजे के साथ महिला सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

भाटपार रानी, देवरिया । भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास में रविवार को भाटपार रानी थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह द्वारा महिला सहित एक व्यक्ति को गाजे के साथ पकड़ा गया । मिली जानकारी के अनुसार, भाटपाररानी के उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर वह अपने हमराही सिपाहियों के साथ रेलवे स्टेशन के समीप से एक महिला सहित एक युवक को गांजा के साथ पकड़ा। पुलिस द्वारा पूछे जाने के बाद उन्होंने अपना नाम चंदन पुत्र श्रीराम ग्राम सोहावल थाना रौनाही जनपद अयोध्या एवं महिला का नाम आशा पुत्री भीम सिंह ग्राम सोहावल जनपद अयोध्या बताया गया। पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 350 ग्राम गाजा बरामद किया है । पुलिस ने मु०अ०स० 108/2021 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट में दोनों को नियमानुसार कार्रवाई कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, का० अमित कुमार यादव, म०का० स्वाति त्रिपाठी शामिल रहे।