अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन

बरहज, देवरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहज नगर इकाई द्वारा बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के प्राचार्य को मंगलवार को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरमंत्री प्रीति चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए जिला संयोजक शिवम निषाद ने कहा कि वर्तमान में कोविड -19 के भयावह परिस्थिति को देखते हुए
प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन होना चाहिए साथ ही राष्ट्रवाद के प्रतीक एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा सभी शैक्षणिक परिसरों में स्थापित होना चाहिए के संदर्भ में आज 9सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम निषाद, नगर सह मंत्री सोनाली सोनकर,प्रियांश जायसवाल, तहसील संयोजक नम्रता मिश्रा,SFD प्रमुख अमन गुप्ता, नगर छात्रा सह प्रमुख मुस्कान गुप्ता, श्रद्धानन्द तिवारी,संध्या कुशवाहा,अम्बालिका,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे , प्राचार्य को दिए गये ज्ञापन में उपरोक्त मांगों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गयी।