निजी एंबुलेंस से बिहार ले जा रहे शराब को पकड़ा गया

सलेमपुर, देवरिया। जिले में शराब तस्कर रोज नयी नयी तरकीब से शराब की तस्करी कर रहे है मगर देवरिया पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेर दे रही है। शराब तस्कर पुलिस के आंखो में धूल झोकने के लिए शराब तस्करी का नये आईडिया लाते है मगर जिले की बहादुर पुलिस उनकी हर चाल को कामयाब नही होने दे रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के मझौली राज पुलिस चौकी से आया है। मझौलीराज पुलिस चौकी पर मंगलवार दोपहर में वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब की 7 पेटियाँ बरामद हुई है।
पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले कर दो लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह शराब गोरखपुर से सीवान पहुंचाना था। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में सलेमपुर कोतवाल नवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व में मझौलीराज पुलिस चौकी के समीप वाहन चेकिंग हो रही थी। उसी समय सलेमपुर की तरफ से आ रही एक निजी एंबुलेंस दिखी। उस एंबुलेंस को देखकर पुलिस ने उसे रोका और उस एंबुलेंस की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उस एंबुलेंस से 7 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गयी। उस एंबुलेंस को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।