जनपद के सभी शहरी स्थानीय निकायों की समीक्षा की
विकास परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश

देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से जनपद के सभी नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने शहरी स्थानीय निकायों के ईओ को कार्यस्थल पर जाकर विकास कार्यो का सत्यापन करने और सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पाइपलाइन पेयजल योजना, कान्हा गौशाला योजना, अंत्येष्टि विकास स्थल, सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के सभी नागरिकों को शासन की मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण नगरीय सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी स्थानीय निकायों को कर एवं करेत्तर राजस्व में वसूली का काम तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय की जाए।
समीक्षा बैठक में एडीएम(ई) कुंवर पंकज, नगर पालिका के ईओ रोहित सिंह, गौरा बरहज के ईओ व एसडीएम सुनील सिंह, सलेमपुर की ईओ अंकिता सहित सभी नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारी जुड़े रहे।