अमांव ने रानीघाट को हराकर फाइनल प्रतियोगिता अपने नाम की

भलुअनी, देवरिया। भलुअनी क्षेत्र के परसिया ओझा गांव में क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता मैंच अमांव व रानीघाट के बीच हुआ। अमांव की टीम टास जीतकर बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 157 रन बनाये। जवाब में रानीघाट की टीम 12 ओवर में ही आल आउट हो गये।
मुख्य अतिथि के रूप में बरहज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष गिरेन्द्र यादव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
गिरेन्द्र यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना से क्रिकेट को खेलना चाहिए। आपसी सहयोग एवं मित्रवत व्यवहार रखते हुए खिलाड़ियों को इस खेल कि गरिमा बढ़ाते रहना चाहिए। गिरेन्द्र यादव ने फाइनल मुकाबले में बिजयी टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उपबिजेता टीम रानीघाट के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हारना जितना स्वभाविक प्रक्रिया है। आप लोग आगे और मेहनत कर अगले प्रतियोगिता की तैयारी करे। इस दौरान शत्रुघ्न, दीपक ओझा, पंकज मिश्रा, मिंटू, पवन, रोहित, पवन तिवारी, सुंदरम, शेषनाथ, मोनू, दिनेश आदि मौजूद रहे।