युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद की जयंती ,युवाओं ने विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
विवेकानंद जी ने वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति को किया था प्रतिस्थापित

बरहज, देवरिया । भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक युवाओं के प्रेरणास्रोत ,वैश्विक स्तर पर सनातन धर्म और संस्कृति को प्रतिस्थापित करने वाले युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाई गई । जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, को आत्मसात करते हुए राष्ट्रहित व समाजहित में योगदान देने का संकल्प लिया । सनातनी युवाओं ने बरहज के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में महामानव का जन्मदिवस मनाया और उनके चित्र पट पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
प्रधानाचार्य विन्देश्वर गिरी, सभासद सचिन सिंह, हियुवा जिलामंत्री जितेन्द्र भारत, मानवेन्द्र तिवारी, अरविंद जायसवाल, आकाश तिवारी, अनुपम त्रिपाठी व सुधीन्द्र तिवारी ने जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज व देश का सहयोग हो सकता है , जिससे भारत में बीमारी की तरह पैर पसार रही पाश्चात्य संस्कृति को रोका जा सकता है । इस दौरान मुकेश पटेल, अमित मद्धेशिया, हिमांशु पाण्डेय, मुकुंद तिवारी, सुशंकित, शरद, उमेश, रूपेश, राजेश, विनय, लक्की आदि मौजूद रहें ।