बुनियादी शिक्षा सभी दक्षताओं के विकास का बना सशक्त माध्यम
प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी आयोजित

बरहज, देवरिया । मिशन प्रेरणा सभी 6 से 14 वर्ष के छात्रों का बुनियादी शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के विकास का सशक्त माध्यम है । इसमें सभी शिक्षक, अभिभावक , समुदाय के सदस्य पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें । उक्त संबोधन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी बरहज शशि पांडेय द्वारा कहा गया । उन्होंने वर्तमान में शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की । मिनट टू मिनट के इस कार्यक्रम में कायाकल्प एवं मानव संपदा विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी बरहज लक्ष्मी नारायण द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया । मिशन प्रेरणा के लक्ष्य एवं सामुदायिक सहभागिता पर एस आर जी डॉ आदित्य नारायण गुप्ता , लिंग संवेदीकरण पर ए आर पी अमीर चंद गुप्ता , मिशन प्रेरणा अंतर्गत कक्षाकक्ष में बदलाव पर सत्येंद्र पांडेय तथा शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम पर ए आर पी आलोक गुप्ता द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम को मुख्य रूप से डाइट सेंटर प्रसून कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महेंद्र यादव व कोविड-19 महामारी पर डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ला एवं विशेष गुप्ता द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में प्रेरणा लक्ष्य हासिल कर चुके 10 बालक एवं 10 बालिकाओं को प्रेरक बालक- बालिका का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालयों को बेहतर सपोर्टिंग, सुपरविजन के एसआरजी डॉ आदित्य गुप्ता, एआरपी आलोक गुप्ता, अमर चंद गुप्ता, सत्येन्द्र पांडेय को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही कायाकल्प एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया हरदो , उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया कुर्ह एवं कपरवार, प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव नंबर 01, कस्तूरबा विद्यालय बरहज, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खेरिया, प्राथमिक विद्यालय लबकनी गंगा, प्राथमिक विद्यालय पचौहा, प्राथमिक विद्यालय चकिया मनियापार , प्राथमिक विद्यालय लवरछी, प्राथमिक विद्यालय कटईलवा , प्राथमिक विद्यालय परसिया तिवारी , उच्च प्राथमिक विद्यालय एकडंगा , प्राथमिक विद्यालय परसिया देवार , अपोजिट विद्यालय देयडिहा को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, आलोक सिंह, दिनेश जायसवाल, संजीव दुबे, विक्रम प्रताप राव, सुशील यादव, आशुतोष शाह, शशि भूषण पाठक, उमेश चंद, हेमंत शुक्ला, निजामुद्दीन अंसारी, शैलेश सिंह, अमृता मिश्रा, श्वेता राव, सुमन गुप्ता, साधना शुक्ला आदि उपस्थित रहें ।