भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

देवरिया । शनिवार को भाजपा नगर कार्यालय देवरिया मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अगुवाई मे मनाया गया । जिला संयोजक सुबोध जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा की यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है और जिस तरह कोरोना काल में माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिन रात एक कर जनता की सुविधा के लिये प्रयास किया है उसकी बदौलत ही उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी पर विजय पाने में हम सफल हुये हैं ।
इस दौरान सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया व उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गयी ।
इस कार्यक्रम मे पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला महामंत्री प्रमोद शाही, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश मौर्या, राजेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष संजय पांडेय, नगर महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता उमाशंकर सोनकर, संजू सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।