भाजपाइयों ने मनाया डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

बिल्थरारोड(बलिया)।भाजपा मण्डल बिल्थरारोड व सीयर के संयुक्त तत्वधान में महान राष्ट्रवादी,महान शिक्षाविद् व चिंतक,भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस लघु उद्योग प्रकोष्ठ के कैम्प कार्यालय पर मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेशकार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्य देवेंन्द्र कुमार गुप्त ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबके आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा दिया। इस निर्णय का स्वागत पूरे देश में किया गया।
मण्डल महामंत्री अमर सिंह एडवोकेट ने प्रदेश एवम केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिल्थरारोड मण्डल के अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता व संचालन लघु उघोग प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सहती राजभर ने किया। उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक महन्त सुजीत दास जी,लाल बहादुर भारती, अमन दूबे, अमीर चन्द गुप्त, सत्यदीप एडवोकेट, खड़क बहादुर सिंह,विनोद कुमार, प्रेम चन्द राजभर आदि उपस्थित रहे।