भाजपा आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

देवरिया । विधानसभा चुनाव में आपकी अहम जिम्मेदारी है, आपको ही योगी और मोदी दोनों सरकारों की उपलब्धियों उनके द्वारा किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी में सबसे अहम सोशल मीडिया व आईटी की जिम्मेदारी आप कार्यकर्ताओं को इसलिए दी गई है कि अपनी बात सही तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें, पूर्व में एवं आज की परिस्थितियों के तुलनात्मक पोस्ट डालने से लोगों तक पार्टी द्वारा किए गए कार्यों व विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम की जानकारी होगी।
उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर सोशल मीडिया और आईटी विभाग की संयुक्त कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सभी विधानसभा क्षेत्र के संयोजकों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी-अपनी विधानसभा में बूथ स्तर तक आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को जोड़ें। यदि शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई विषय जिले को प्राप्त होता है और वह हम यहां से प्रसारित करते हैं तो एक घंटे के भीतर हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचे, हमें ऐसा सोशल मीडिया का चैनल तैयार करना है। कहा कि राम मंदिर, 370, तीन तलाक,किसान सम्मान निधि,जन धन,उज्ज्वला,सौभाग्य योजना,सामूहिक विवाह,कन्या सुमंगला आदि हजारों मुद्दे हमारे पास हैं जिसके आधार पर हम अपनी बात लोगों के सामने रख सकते हैं।
सोशल मीडिया संयोजक तेजबहादुर पाल ने कार्यशाला में आये सोशल मीडिया के मंडल संयोजकों और सह संयोजकों का परिचय कराया जबकि आईटी के संयोजक शिवेश पाण्डेय ने आईटी के मण्डल संयोजकों और सह संयोजकों का परिचय कराया।
कार्यशाला में जिलामहामंत्री भाजपा और सोशल मीडिया तथा आईटी विभाग के प्रभारी रविन्द्र कौशल किशोर,कृष्णानाथ राय,अम्बिकेश पाण्डेय,सुधीर श्रीवास्तव,सुधांशू रंजन मिश्रा, राहुल कुमार,मन्नजय मौर्या,सत्यम शाही,रोहित प्रजापति,मिथिलेश मिश्रा, राकेश दूबे,मनीष चौरसिया,प्रदीप पासवान,वीरेंद्र सिंह,चंद्रशेखर कुशवाहा,शैलेश निषाद,हरिओम मद्धेशिया,सचिन कौशिक,मनीष पाण्डेय, रजत गुप्ता,आदित्य पाण्डेय,दीपक वर्मा,सुधीर सिंह,नितेश राव,सूरज कुशवाहा,रत्नेश मणि,नीरज सैनी,पंकज जायसवाल आदि रहे।