अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा ने किया योग शिविर का आयोजन

देवरिया । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा योग शिविर का आयोजन रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में किया गया। योग प्रशिक्षक सागर विश्वकर्मा तथा रितिका ने लोगो को योग कराया। इस योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने योग करने के पश्चात लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि 7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ ।
योग तन व मन के बीच सामंजस्य स्थापित करने का ऐसा शाश्वत साधन है जिसके नियमित अभ्यास से मनुष्य में एक नई आत्म चेतना जागृत होती है। भारत की प्राचीनतम परंपरा की पहचान योग आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है। आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी महेन्द्र यादव ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और निगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है अर्थात योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे ने कहा कि योग दुनिया को भारत के द्वारा दिया गया, अनमोल धरोहर है ।योग, प्राचीन भारतीय संस्कृति व ऋषियों की आध्यात्मिक परंपरा का उपहार है। आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण सिंह, अजय शाही, प्रमोद शाही, प्रेम अग्रवाल, अम्बिकेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, हरेन्द्र जायसवाल, अंकुर राय, अखिलेश मिश्रा, अमित मोदनवाल, अमित मिश्रा, गोविंद मणि, रूपम पाण्डेय, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।