भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

भलुअनी (देवरिया) । भलुअनी हनुमान मंदिर परिसर में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी । भलुअनी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में उपस्थित होकर पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मनाया । मुख्य अतिथि के रूप में भलुअनी मंडल के प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म व मानवतावाद के प्रेरणास्रोत थे ।
मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी । मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह, घनश्याम सिंह, पवन सिंह, प्रणव दुबे, प्रदीप तिवारी, दिनेश गुप्ता ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला । इस मौके पर काशीपति शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, रजनीश उपाध्याय, अमित सिंह छोटू, इंद्रसेन सिंह, रामप्रीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।