भाजपाईयों ने की प्रधानमंत्री के वोकल फाँर लोकल के तहत खरीदारी किया

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह वोकल फॉर लोकल को इस दीपावली पर प्रमोट करने और लोगों को जागरूक करने के लिये हस्त निर्मित उत्पादों की खरीदारी किया।इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा,जिलाकोषाध्यक्ष राजेन्द्र मल्ल ने कहा कि लोकल फार वोकल उत्पादों को प्रमोट करने से स्थानीय पहचान तो मजबूत होगी ही, जो लोग ये सामान बनाते हैं, उनकी दिवाली भी रोशन हो जाएगी।मेरे देश के लोग जो पसीना बहा रहे हैं, कुछ न कुछ नया कर रहे हैं, उनका हाथ थामना हम सबका दायित्व है।इसलिये आज हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर लोगों को जागरूक कर रहे है कि लोग इस दीपावली घर में लाएं भारतीय विरासत का प्रतीक।अधिक से अधिक लोग स्थानीय रूप से बनाएं गए विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प दिये और मूर्तियों की खरीददारी करें और बनाएं लोकल फार दीवाली।
जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आइए, इस दीपावली में लोकल फार दिवाली के तहत भारतीय हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दें।हमारा छोटा सा समर्थन स्थानीय उत्पादों,व्यवसायों और छोटे उद्दमियों को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा। पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अजय उपाध्याय ने कहा कि त्योहारों की इस खरीदारी के समय वोकल फॉर लोकल का मंत्र भूलना नहीं है। लोगों को लगता है कि दीये खरीद लिए, तो मतलब हम आत्मनिर्भर हो गए, दीये लेना अच्छी बात है, लेकिन हमें हर चीज में इसका ध्यान रखना है।देश को आगे बढ़ाना है, तो उसके लिए हमारे इन छोटे-छोटे लोग,छोटे-छोटे व्यापारी, छोटे-छोटे कारीगर, छोटे-छोटे कलाकार, उनको एक बार लेकर देखिये तो सही और गर्व से दुनिया को बताइये ये हमारे गांव के लोगों ने बनाया है। आपका भी सीना चौड़ा हो जाएगा । इस दौरान पूर्वजिलामंत्री धनुषधारी मणि त्रिपाठी,मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पाण्डेय,अभिषेक राय अंकुर,पुनीत सिंह अमेठिया,अजय दूबे वत्स,संतोष गुप्ता,राजेश यादव,दीपक कुमार आदि रहे।