बरहज विधानसभा की जर्जर सड़कों के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि व अधिकारी जिम्मेदार : विजय रावत

बरहज, देवरिया । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पचौहा बाईपास से दानववीर तक सड़क मार्ग बनवाने को लेकर सपाईयों ने विजय रावत के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली । इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि बरहज विधानसभा में जर्जर सड़कों के लिए यहां के भाजपा के जनप्रतिनिधि व अधिकारी जिम्मेदार हैं । सपा की सरकार थी तो पूरे बरहज विधानसभा में सड़कों के लिए बड़े पैमाने पर काम हुआ था । लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी हुई है तो पिछले साढे 4 साल में सड़क पर कोई काम नहीं हुआ, जिस की देन है आज विधानसभा की सड़कें टूट कर जर्जर हो गई हैं। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे बरहज विधानसभा की सड़कों को लेकर जन जागरण अभियान चालू किया है । और यह जन जागरण अभियान कब तक चलेगा जब तक पर विधानसभा की सारी सड़कें ठीक ना हो जाए ।
भाजपा की सरकार ने जनता को गुमराह व धोखा देकर सरकार बनाई। महंगाई को कम करने के लिए जनता ने भाजपा को वोट दिया, आज महगाई अपने चरम पर है। आज किसानों के कमर तोड़ने का काम भाजपा सरकार कर रही है। डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि उसे विकास से कुछ लेना देना नहीं है । भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, इस सरकार में बस पुजीपतियों को लाभ हो रहा है। इस सरकार में गरीबों का भला होने वाला नहीं है । भाजपा की सरकार गरीबों से समाजवादी पेंशन को वापस लेने का काम किया, गरीबों से रोजगार भी ले लिया और जनता को गुमराह किया । आज प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है कि कब चुनाव हो और भाजपा सरकार से हिसाब लिया जाये। इस दौरान मुख्य रूप से विरेंद्र सोनकर, अभितोष यादव, अंकित यादव, जय सिंह, सुरेश पाल, शंभू कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, सर्वजीत कुशवाहा, ज्ञान सिंह, रणविजय सिंह, श्री प्रकाश पाल, विकास यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।