विधानसभा उपचुनाव की रणनीति के लिये आयोजित हुआ व्यापारी सम्मेलन

देवरिया । शुक्रवार को कसया रोड़ स्थित पलक लान मे देवरिया विधानसभा उप चुनाव के क्रम मे भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की अगुवाई मे जिला संयोजक सुबोध जायसवाल द्वारा व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसको मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सम्बोधित करते हुये भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताते हुये कहा कि भाजपा सरकार की देन है कि आज विदेशो में भी भारत के लोंगों को सम्मान मिल रहा है, भाजपा सरकार जनता के साथ साथ व्यापारियों के हित में अनेकों कार्य कर रही है । कार्यक्रम को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, क्षेत्रिय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ व्यापारी नेता रविन्द्र कुमार मल्ल, वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रेम अग्रवाल, ज़िलाध्यक्ष डा.अंतर्यामी सिंह ने भी सम्बोधित किया । जिला संयोजक सुबोध जायसवाल ने अपने व्यापार प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि स्वतंत्रदेव सिंह को गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और इस कार्यक्रम को सफल बंनाने के लिये उपस्थित देवरिया जिले के सभी व्यापरियों का आभार व्यक्त किया । जिला संयोजक सुबोध जायसवाल ने जिले के भलुअनी बाजार के व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं सम्बन्धित पत्रक मुख्य अतिथि को दिया ।
इस दौरान हरेन्द्र जायसवाल, अजित जायसवाल, शक्ति गुप्ता, अनूप गुप्ता, सुनील मद्धेशिया, पवन गुप्ता, सत्येंद्र मद्धेशिया, अखिलेश जायसवाल, मंटू जायसवाल, सन्तोष मद्धेशिया, तारकेश्वर गुप्ता, जीवनलाल बरनवाल, राजेन्द्र मल्ल, अजित भारती, इंजी. अभिषेक गुप्ता, दिनेश गुप्त, सत्येंद्र पाण्डेय, राजकुमार चौरसिया, छटठू यादव, कमलेश मद्धेशिया सहित व्यापार प्रकोष्ठ, उद्योग व्यापार मंडल, जनपद व्यापार मंडल व महिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे ।