उपचुनाव प्रभारी बेसिक शिक्षा मंत्री ने की भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

देवरिया । भारतीय जनता पार्टी देवरिया विधानसभा के जिलापदाधिकारीयों,मण्डल अध्यक्षो की बैठक औरा चौरी कार्यालय पर हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये उपचुनाव प्रभारी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि आगे होने वाले कार्यक्रमो की तैयारी के लिये 24 सितम्बर को सभी मंडलों की बैठक कर ली जाये।इस बैठक में पार्टी द्वारा निर्धारित ए,बी और सी कटेगरी के बूथों के विषय मे चर्चा कर यह जरूर तय करे की इन बूथों पर आगामी चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन कैसे हो।सरकार की योजनाओं के बारे में जनता से जरूर चर्चा करें।
प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती 25 सितम्बर को हर बूथ पर मनाना है,हम सभी को यह प्रयास करना चाहिये कि इस कार्यक्रम में हमारी बूथ समिति उपस्थित रहे,आगे हमे उपचुनाव में जाना है इस दृष्टि से यह शुरुआत करने से अच्छा कार्यक्रम हो सकता है।हम सभी सरकार की योजनाओं से लोगो को अवगत कराते रहे और बराबर उनसे सम्पर्क करते रहे। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि मण्डल की बैठक में मण्डलवार प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार कर उनसे सम्पर्क किया जाये।28,29 और 30 सितम्बर को सेक्टरों की बैठक कर ली जाये।इन बैठकों में बूथ समिति के सदस्यों को भी बुलाया जाये।सेक्टर और मण्डल की बैठकों में एक-एक जिलापदाधिकारी जरूर जाये। इस दौरान कृष्णानाथ राय, श्रीनिवास मणि,प्रमोद शाही,हेमन्त मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय,सतेन्द्र मणि, निर्मला गौतम,रामाज्ञा चौहान,संजय पाण्डेय,बृजेश गुप्ता,राजन यादव,जितेन्द्र सिंह,रामशीष प्रसाद उपस्थित रहे।