सीडीओ ने की विकास, निर्माण कार्यो व सांसद/विधायक निधि कार्यो की समीक्षा
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने विकास,निर्माण कार्यो व सांसद/विधायक निधि कार्यो की समीक्षा विकास भवन के गांधी सभागार में की। इस दौरान उन्होने निर्माण कार्यो को समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराये जाने का निर्देश के साथ ही जिस कार्य परियोजना में रिवाइज डिमाण्ड प्रेषित किया जाना हो, उसे समय से भेजे जाने का निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि निर्माण कार्य से जुडे परियोजनायें कब शुरु हुई और कितने प्रतिशत कार्य पूर्ण हुए है, उसकी प्रगति का विवरण बैठकों में प्रस्तुत करें।
उन्होने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व समयबद्धता भलीभांति सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि जो कार्य जिस समय पूर्ण किया जाना हो, उसका विशेष रुप से ध्यान रखें तथा तदअनुरुप उसे पूर्ण करायें। उन्होने सांसद निधि व विधायक निधि के कार्य प्रस्तावों/परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराये जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि इसमें कार्य एजेन्सिया किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। बैठक में डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, पीओ नेडा, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक संख्याधिकारी, आर0ई0एस0 के अभियंता सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।