मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब कन्याओं के सपने को साकार कर रही है-सदर विधायक

देवरिया । उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर देवरिया सदर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 7 जोड़ो जिसमें 4 हिन्दू तथा 3 मुस्लिम जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ।इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गरीबो के लिये काम कर रही है।अपने चार साल के सफलतम कार्यकाल में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब कन्याओं के सपने को साकार कर रही है।मुख्यमंत्री योगी द्वारा चलायी गयी यह योजना गरीबों के लिये कारगर साबित हो रही है।प्रदेश की भाजपा सरकार इसी तरह की और योजनाओं के द्वारा गरीबों, किसानों तथा मजदूरों को लाभान्वित कर रही है।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणनप्पा ने कहा कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज यहां सामूहिक विवाह योजना के तहत 7 जोड़ो का विवाह रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया गया है।जिसमें 4 जोड़ो का हिन्दू रीति रिवाज से तथा 3 जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह सम्पन्न कराया गया है।इस प्रकार के कार्यक्रम गरीबो के लिये अहम साबित हो रहे है।साथ ही ऐसे आयोजनों से दहेज रहित विवाह को भी बढ़ावा मिल रहा है। खण्ड विकास अधिकारी कृष्णकान्त राय ने सभी का स्वागत तथा कार्यक्रम संयोजक रामदास मिश्रा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इसके बाद सदर विधायक तथा मुख्य विकास अधिकारी ने भाजपा नेताओं के साथ वर-बधू को आशीर्वाद तथा विवाह का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रमोद शाही,अरविन्द पाण्डेय, अम्बिकेश पाण्डेय,राजेन्द्र विक्रम सिंह,अंकुर राय,श्रीनिवास दूबे, पवन मिश्रा, अजय पाण्डेय,अरुण कुमार मिश्रा, शिवदयाल सिंह,सुशील शाही,नीलरतन जायसवाल,अरुण मणि आदि रहे।