योग कैम्प में बच्चो ने सिखा योग करना
15 दिवसीय योग कैम्प का हुआ समापन्नं

गड़ेर, भलुअनी, देवरिया। भलुअनी क्षेत्र के गड़ेर स्थित योग वेलनेस सेंटर एवं आयुर्वेदिक अस्पताल पर 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्नं हुआ। क्षेत्र व गांव के बच्चो ने बड़ी संख्या में भाग लेकर योग के बारे मे जानकारी लिया और नियमित योग करते रहने का प्रण लिया।
योग प्रशिक्षिका शाहिन फांतिमा ने कैम्प में आए सभी बच्चो को योग के महत्व को बताया व बच्चों को योग के आसन को सिखाया।
इस चिल्ड्रेन योगासन कैम्प में दूर दूर से आए हुए बच्चो को योग प्रणायाम, बच्चो के खास आसन तडासन, श्रीषासन, शर्वांगासन, चक्रासन, धनुरासन, पासचिमोटासन, हालासन, बृक्षासन, स्वासन और भास्ट्रीका, अनुलोम विलोम, कपालभाटी, भ्रामरी, ओम चैटिग, मुद्राअभ्यास, इत्यादि आसनों को बच्चो को सिखाया गया। चिल्ड्रेन योग कैम्प डी.ओ. डाँ.दिनेश कुमार चौरसिया के देखरेख में समपन्नं हुई। बच्चो को योग और स्वास्थ के बारे में डाँ. राजीत यादव ने विस्तार से बताया। इस दौरान फार्मासिस्ट राजीव पांडेय, एवं रामप्यारे, पुनीता कुशवाहा कृष्णा, सत्यवान, अंकित, रिया, प्रीति आदि लोगो ने कैम्प में भाग लिया।