स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड ने किया रक्तदान

भलुअनी (देवरिया) । ब्लड बैंकों में रक्त के अभाव को देखते हुये स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने छठ पर्व के शुभ अवसर पर शनिवार को शिव मन्दिर परिसर भलुअनी में जिला ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान किया । ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन में रक्तदान किया गया, जिसमें कुल 17 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया और 20 लोंगों ने रजिस्ट्रेशन कराया ।
मनोज मद्धेशिया (दसवीं बार), सन्तोष मद्धेशिया (सातवीं बार), दिनेश गुप्त (छठी बार), शौर्य सिंह (छठी बार), शिवम पांडेय (दूसरी बार), मो. इसराइल (दूसरी बार), जीउत मद्धेशिया (दूसरी बार), सूरज मद्धेशिया (तीसरी बार), राजेश गुप्ता (तीसरी बार), धर्मेन्द्र मद्धेशिया, आशुतोष जायसवाल, भीमसेन मद्धेशिया, सत्यम जायसवाल, सूरज वर्मा, प्रदीप मल्ल, नागेन्द्र मद्धेशिया, प्रवीण सिंह ने रक्तदान किया । डॉ. अकवम सिद्दीकी (पैथोलॉजिस्ट), रविप्रताप सिंह (एलटी), सुबोधचन्द पाण्डेय (काउंसलर), तेजभान प्रसाद (एलटी), त्रिपुरारी विश्वकर्मा (वार्डब्वाय) जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक का सराहनीय सहयोग रहा ।
रक्तदान शिविर का उदघाटन डॉ. अष्टभुजा श्रीवास्तव ने किया, उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुये इस नेक पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होनें स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुये कहा कि आप सभी द्वारा रक्तदान के जरिये लोंगो का जीवन बचाने का जो कार्य किया जा रहा है वो अनुकरणीय है, युवाओं को आप सभी से प्रेरणा लेकर रक्तदान जैसा महादान करना चाहिये । इस दौरान प्रमोद सिंह, संजय मिश्रा (पत्रकार), विनोद सिंह (पत्रकार), इंजी. अभिषेक गुप्ता, श्रवण चौरसिया, पप्पू मद्धेशिया, रतन चौरसिया, रोशन मद्धेशिया, कपूरचंद गुप्ता, सर्वज्ञ श्रीवास्तव, ओमनाथ गोड़ सहित अन्य सदस्य व व्यवसायी उपस्थित रहे ।