सामुदायिक भवन होंगे कब्जा मुक्त , समस्याओं का होगा निदान – प्रभारी मंत्री

बरहज, देवरिया । भाजपा और हियुवा कार्यकर्ताओं ने देहात मंडल अध्यक्ष रामजोखन निषाद और हियुवा ब्लॉक संगठन महामंत्री राममिलन सिंह व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजय वर्मा की अगुवाई में बरहज की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन बरहज दौरे पर आए देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान को सौंपा । उन्होंने पत्रक सौंपकर जनहित में शीघ्र समस्या समाधान की मांग किया ।
पत्रक में लिखा है कि बरहज में बस स्टेशन की स्थापना किया जाए। साथ ही रात्रि 08:00 बजे देवरिया वाया बरहज बड़लगंज – दोहरीघाट तक बसों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय I बरहज नगर पालिका द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निर्मित सामुदायिक भवनों पर कुछ दबंगों ने कब्ज़ा जमा लिया है , जिससे लोगों को सार्वजानिक एवं मांगलिक कार्यों में व्यवधान होता है , उसे दबंगों से मुक्त कराया जाय I बरहज करुअना मार्ग एवं मोहन सेतु को शीघ्र बनवाया जाय , ताकि आम जन को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े I बरहज में मंडी समिति की स्थापना कराया जाय I बरहज से दियारा क्षेत्र को जाने वाले लोगों को नदी पार करने के लिए समुचित सरकारी नाव / स्टीमर की व्यवस्था कराया जाय I