सीएससी पशुधन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन

देवरिया । मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिले में गौशाला के अंतर्गत सीएससी पशुधन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जिले के अनुभवी चिकित्सको द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई और टीकाकरण किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित सीएससी केन्द्रों द्वारा ई पशु चिकित्सा सेवा के माध्यम से ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श दिए गए।
इसी क्रम में देवरिया के कसया रोड पिंजरा पोल गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए मौजूद किसानों को ई पशु चिकित्सा के साथ साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा किसान विज्ञान केन्द्र की भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिले में कुल 15 पशुओं का टीकाकरण हुआ और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
जिला प्रबन्धक अभिमन्यु शर्मा, लोकेश प्रताप यादव व जिला समंवयक गौरव पांडेय ने बताया कि पशुधन क्षेत्र राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्त्वपूर्ण विकास के वाहक के रूप में उभर रहा है और सकल घरेलू उत्पाद में इसकी भुमिका बढ़ती जा रही है। साथ ही जिला प्रबन्धक ने ग्रामीण जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि किसी प्रकार की पशु संबंधित समस्या हेतु तत्काल ई पशु चिकित्सा से माध्यम से सहयोग प्राप्त करने हेतु सीएससी केन्द्र से अवश्य सम्पर्क करें।