तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

गौरीबाजार, देवरिया। गौरीबाजार क्षेत्र के गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर गौरी बुजुर्ग शिव मंदिर के समीप देवरिया की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की शनिवार को मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर निवासी रामा प्रजापति (33) पुत्र राम प्रताप प्रजापति अपने दो भाइयों में छोटा था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह वह साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए गौरी बाजार आ रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पत्नी ज्ञान्ती देवी, बेटी खुशी, ज्योति तथा लड़के भोला एवं अन्य परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है I