गंडक में तैरती मिली लाश

लार, देवरिया । आज दिन शनिवार को लार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गढ़वा के बीच गंडक नदी में एक लाश तैरती हुई मिली । लाश को देखकर आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया के सहारे फोटो वायरल हो गया लाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी। गंडक में लाश मिलने की सूचना लार थाने की पुलिस को हुई ।लार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वही एक युवक भी पहुंचा जो 2 दिन से अपने भाई को खोज रहा था, वह भी मौके पर पहुंचा और अपने भाई बृजेश कुमार पुत्र सूबेदार ग्राम बिठौरा चंदौली थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के रूप में उस लाश की शिनाख्त की । मौके पर सलेमपुर पुलिस भी पहुंची, पुलिस लाश को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक के भाई द्वारा मामला हत्या कर नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है । वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक 10 तारीख से ही स्कूटी से अपने दोस्तों के साथ कहीं गया था।