सरकार के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन

देवरिया । गुरूवार को सपा के बाँस देवरिया स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भारी हुजूम के साथ इकट्ठा हुये । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आह्वान पर जिला तहसील घेराव करने भारी तादाद में सपा कार्यकर्ता व नेता पहुँचे । सपाइयों का काफिला बाँस देवरिया कार्यालय से होते हुए कचहरी चौराहा, सुभाष चौक, कोआपरेटिव चौराहा, नगरपालिका रोड़ होते हुये देवरिया तहसील पहुंचा । सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तमाम नारों के साथ सरकार को चेतावनी देने का काम किया । मोदी भागवत की सरकार नही चलेगी नही चलेगी, महिलाओं पर जुर्म ढहाना बन्द करो बन्द करो, पुलिस उत्पीड़न बन्द करो बन्द करो, व बेरोजगारी पर हल्ला बोल हल्ला बोल जैसे तमाम नारों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दिया, साथ ही तहसील के मुख्य गेट पर उप जिलाधिकारी को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव ने 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया । साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस भ्रष्ट व आतातायी सरकार ने गरीबों, पिछडो, नौजवानों व महिलाओं के साथ धोखा किया है ।
नौजवान नौकरी के लिए परेशान है आए दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का यह सरकार उत्पीड़न कर रही है । गरीब बेहाल है, लोगो को यह सरकार गुमराह कर रही है इसलिए हम लोग यहाँ पर सरकार को चेतावनी देने आए हैं । मुख्य सचेतक विधान परिषद रामसुंदर दास निषाद ने कहा कि इस तरह की सरकार हमने अपने राजनीतिक जीवन मे कभी नही देखी जिसने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नंगा नाच किया वह बेहद निंदनीय है । तमाम जनपदों में नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशियों के प्रस्तावको, समर्थकों और महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना की गयी तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें चोट पहुचाने की कोशिश की । इस घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी हो गई है ।
पूर्व एमएलसी जेपी जायसवाल ने कहा कि यह सरकार जुल्म ढाह रही है । इस सरकार में माताएं बहने और नौजवान कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा । पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि इस सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हैं, आये दिन उत्पीड़न हो रहा है, अत्याचार की पराकाष्ठा भी इस सरकार ने पार कर दी हैं । अभी हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हम लोगों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठियां भी चलाई गई और हम सब पर मुकदमा भी लिखा गया यह सरकार क्या बताना चाहती हैं । इस क्रम में अशोक सिंह कुशवाहा,परवेज आलम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा बृजेश यादव आदि ने भीड़ को संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव व संचालन महासचिव मुराद वेग ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामाश्रय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, हृदयनारायण जायसवाल, रामप्यारे यादव पूर्व चेयरमैन, दशरथ मौर्य, उमेश नारायण शाही, इस्माइल अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव बबलू, विजय प्रताप यादव, तेज प्रकाश जायसवाल, विजय प्रताप मणि, बांकेलाल यादव, श्याम बहादुर भारती, ब्लाक अध्यक्ष मुनिवर मिश्रा, पंकज वर्मा, वीरेंद्र यादव, प्रभुनाथ यादव, रामाधार यादव, रामनागेन्द्र यादव, मोहन गुप्ता, व्यास यादव, अशोक यादव पूर्व चैयरमैन, अशोक मद्देशिया, सुदर्शन चौरसिया, रमाशंकर यादव , उमाशंकर यादव, धर्मवीर गुप्ता, प्रेमप्रकाश यादव, दिव्यांश श्रीवास्तव, अजय यादव, कैलाश पति सैथवार, प्रभात यादव, राजेश यादव, सोनी गुप्ता, संजय मल्ल, नन्दलाल पासवान, जितेन्द्र यादव, प्रेम शाह, सुदर्शन चौरसिया, पंकज प्रताप चौरसिया, डॉ लतीफ खां, अनिरुद्ध यादव, धनंजय यादव, एन पी यादव, विनोद जायसवाल, विवेक पटेल, जय श्री यादव, सुदामा गोंड सदस्य जिला पंचायत, हुसैन अहमद, प्रमोद यादव, विजयसेन यादव, जयप्रकाश कुशवाहा, वलिन्दर कुशवाहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।