देवरिया: बंदर ने अधेड़ को छत से दिया धक्का, इलाज के लिए चंदा जुटाने के दौरान हुई मौत
छत पर खड़ा होकर मोबाइल से बात करते समय अचानक बंदर ने किया हमला, छत से नीचे धक्का दे दिया

तरकुलवां, देवरिया । जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिधावें निवासी एक अधेड़ को जो अपने छत पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे तभी एक बंदर ने धक्का दे दिया। जिससे वह छत से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन उनको लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे। यहां भी चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख पीजीआई लखनऊ से इलाज कराने की सलाह दी, तो पैसे के अभाव में परिजन गांव लेकर चले आए। जहां उनकी रविवार को दोपहर में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिधावे निवासी इब्राहिम अंसारी (54) मुंबई में काम करते थे। तीन दिन पहले वह अपने घर आए थे। छत पर खड़ा होकर वह मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे। तभी अचानक एक बंदर ने उनके उपर हमला कर दिया और छत से नीचे धक्का दे दिया। इब्राहिम छत के नीचे खड़ंजा पर गिर गए और सिर में गंभीर चोटी आई। परिजन उनको एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले गए। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां भी स्थित खराब देख डाक्टरों ने लखनऊ पीजीआई को रेफर कर दिया। रविवार की दोपहर में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार माली हालत ठीक नहीं है। गांव के लोगों ने इलाज के लिए चंदा इकठ्ठा करना शुरू किया तभी इब्राहिम की मौत की खबर पहुंची। मृतक का एक लड़का था जो पहले ही मर चुका है। उनकी पत्नी भी मर चुकी है घर में सिर्फ एक बहू है। गांव के लोगों ने चंदा लगाकर उनका अंतिम संस्कार किया।