कमजोर व असहायों को कम्बल वितरण करना पुनीत कार्य- अजय नरायन
मकर संक्रांति के अवसर पर सहभोज का हुआ आयोजन

लक्ष्मीपुर, देवरिया। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मीपुर स्थित अपने आवास पर सहभोज आयोजित कर जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया। इस समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अजय नारायन ने कहा कि अपने जीवन में खुशियों के पल का लोग कई प्रकार से आनंद उठाते हैं। कोई सेवा के कार्य से तो कोई अपनों के साथ मिल बैठ कर किसी ना किसी रूप से आनंदित होने वाले कार्य कर खुशी बांटता है। उसी कड़ी में आज हम सभी ने सहभोज के सहित निर्धन एवं असहायों को कम्बल वितरण कर अपनों के साथ इस शुभ अवसर के भागी बने। इस नेक और सराहनीय कार्य के लिये आयोजकगण को मैं साधुवाद देता हूँ।
राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन परोपकार कार्य हेतु पिछले जन्म के पुण्य कार्य के प्रतिफल में दिया है।हमें किसी ना किसी खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर अपने खुशी को व्यक्त करना चाहिए। मानवीय संवेदना को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में धारण कर ले तो सम्पूर्ण जगत खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है। कम्बल वितरण के समय डा. अजय मणि त्रिपाठी,वीरेन्द्र जी,कृष्णानाथ राय,विश्वविजय निषाद,जितेंद्र गुप्ता,महेश मणि, अम्बिकेश पाण्डेय,नवीन सिंह,मारकंडेय तिवारी,रामशंकर निषाद,कर्मवीर सिंह सोलंकी,अनिरुद्ध चौधरी,सुनील निषाद मास्टर,पंकज मिश्रा, अखिलेश मणि त्रिपाठी आदि रहे।