जिला ग्रामोद्योग विभाग ने कामगारों को वितरित किया निशुल्क विद्युत चाक
सरकार ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा रोजगार उपलब्ध करा रही है-डाँ.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी

देवरिया। जिला ग्रामोद्योग विभाग देवरिया द्वारा शनिवार को आईटीआई कालेज के हाल में माटीकला के 67 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने की नई पहल कर रही है। ग्रामोद्योग विभाग रोजगार का सृजन करते हुये समृद्धि बन रहा है।गांव के गरीब लोगों को रोजगार के लिये प्रेरित करने वाला यह विभाग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में रोजगार को आपके घर पर करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।सच्चे अर्थों में कहा जाये तो आत्मनिर्भर भारत का जो सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है उसे पूरा करने में यह विभाग अग्रणी भूमिका निभा सकता है।आज निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया जा रहा है,इसका लाभ अन्य लोग भी ले सके इसके लिये आप सभी अपने-अपने गांवो में अपने-अपने सम्बन्धियो को जरूर बताये की भाजपा की सरकार उनकी मदद रोजगार करने में कैसे कर रही है।
अध्यक्षता करते ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य लल्लन तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बेरोजगारी न बढ़े,ग्रामीण शिक्षित बेरोजगारों का शहरों की तरफ पलायन न हो तथा अधिक से अधिक रोजगार के अवसर गांव में ही उपलब्ध हो इस उद्देश्य से यह विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांवो के लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। विशिष्ट अतिथि ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार ने कहा कि ग्रामोद्योग विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न रोजगार करने के लिये सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है तो हम सबकी यह कोशिश होनी चाहिये कि इसका लाभ अधिकतम लोगो को मिले।यह भी हम कोशिश करे कि स्वरोजगार में महिलायें भी आगे आये उन्हें हम सभी प्रेरित करे। इस दौरान वकील अहमद अंसारी सेवा योजन अधिकारी,विनोद कुमार प्रधानाचार्य आईटीआई देवरिया,सीआरओ अरविंद विन्द, मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,रामदास मिश्रा, अमित सिंह बबलू,महेंद्र यादव ग्रामोद्योग अधिकारी परिक्षेत्र गोरखपुर,हरिनाथ राम जिला ग्रामोधोग अधिकारी,डा. अजय कुमार पाण्डेय, वेदप्रकाश जायसवाल,राजेन्द्र विक्रम सिंह आदि रहे।