डीएम की जनता से अपील

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि विगत दिवसों में समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों के माध्यमों से इस प्रकार की खबरें प्रकाशित हो रही हैं कि कतिपय जनपदों में मृतकों के शवों का विहित रीति से अन्तिम संस्कार न कर शवों को नदियों में प्रवाहित कर दिया जा रहा है, जिससे नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है। इस स्थिति पर मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन एवं मा० राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एन0जी0टी0) द्वारा भी चिंता व्यक्त की गयी है।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त के क्रम में सर्वसाधारण से अपील की है कि कृपया मृतकों के शवों का अन्तिम संस्कार विहित रीति से ही किया जाय, किसी भी दशा में शवों को नदियों में प्रवाहित न किया जाय।