प्रत्येक ब्लाक में दो पार्क एवं खेल का मैदान भी विकसित करने के लिए प्रमुखता से करें कार्य-डीएम
एक सप्ताह के अन्दर सुधार लाए जाने का दिया निर्देश

- मनरेगा कार्यो में चार खण्ड विकास अधिकारियों के कार्य प्रगतियों पर डीएम ने जतायी नाराजगी
- मनरेगा कार्यो के तहत स्कूलो की बाउन्ड्री निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के भी दिए गए निर्देश
देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान चार खंड विकास अधिकारियों के कार्य प्रगतियों पर असन्तोष जताते हुए उन्हे एक सप्ताह के अन्दर कार्य में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होने मनरेगा कार्यो में तेजी लाते हुए 15 अगस्त तक पूरा किए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होने कार्य शिथिलता के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को आगाह भी किया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाकों में 2 पार्क एवं खेल का मैदान विकसित करने के कार्यो में प्रमुखता रखते हुए उसमें तेजी लाए। उन्होने स्कूलों के बाउड्री निर्माण कार्यो में शीघ्रता बरतने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतो में मनरेगा केे कार्यो गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण कराये जाने को कहा। जिन खंड विकास अधिकारियों को सचेत किया उनमें खंड विकास अधिकारी लार, सलेमपुर, देसही देवरिया व भागलपुर सम्मिलित रहे। इस बैठक में प्रमुख रुप से प्रभारी सीडीओ/डीडीओ श्रवण कुमार राय, डीसी मनेरगा गजेन्द्र तिवारी, पीडी संजय पाण्डेय सहित सभी खंड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गण जुडे रहे।