शहीद दिवस पर भलुअनी में आयोजित शिविर में करें रक्तदान – प्राचार्य
(यूथ ब्रिगेड ने रक्तदान हेतु बी. आर. डी. कॉलेज के छात्रों को किया जागरूक)

बरहज (देवरिया) । स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” द्वारा 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर संवेदना मुहिम के तहत शिव मंदिर परिसर (भलुअनी) में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु बी. आर. डी. कॉलेज बरहज के एन सी सी छात्र छात्राओं सहित अन्य सभी छात्रों को जागरूक किया गया । कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि 23 मार्च को वीर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के देश के लिये बलिदान होने की वजह से शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्ही वीर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप भलुअनी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी छात्र छात्रायें रक्तदान कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये अपना भी देशहित में योगदान दें । साथ ही प्राचार्य ने रक्तदान के प्रति छात्र छात्राओं की भ्रांतियों को दूर करते हुये कहा कि रक्तदान करने से ना ही कमजोरी होती है और ना ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या, बल्कि नियमित रक्तदान करने से हम कई सारी गम्भीर बीमारियों से बचे रहते हैं और स्वस्थ भी रहते हैं । उन्होनें कहा कि मैं अपने हर जन्मदिन पर स्वयं रक्तदान करता हूँ और जरूरत पड़ने पर दूसरों के लिये भी रक्तदान करता हूँ ।
18 बार रक्तदान कर चुके प्राचार्य अजय मिश्र ने कहा कि रक्तदान के जरिये हम सभी थैलेसीमिया, एड्स, कैंसर व अन्य कई गम्भीर बीमारियों के मरीजों के साथ साथ दुर्घटनाओं में घायल लावारिस मरीजों की जान बचाते हैं इसलिये आप सभी इस शिविर में रक्तदान जरूर करें । उन्होंने छात्रों को जानकारी देते हुये बताया कि जो भी छात्र 23 मार्च को रक्तदान करेंगें उन्हें निफा की तरफ से शहीद क्रांतिकारियों सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के परिजनों सहित अन्य कई हस्तियों के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे । रक्तदान की अपील के तत्पपश्चात सभी छात्र छात्राओं को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयी । प्राचार्य ने जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुये जल को अनावश्यक बर्बाद ना करने की सीख देते हुये पर्यावरण संरक्षण व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की । उन्होनें दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर कहा कि आजकल दुर्घटना होने पर घायल पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने की बजाय लोग फोटो व वीडियो बनाने लगते हैं और अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से मौत हो जाती है । उन्होनें छात्रों से कहा कि किसी भी घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जायें ताकि समय पर इलाज व रक्त मिलने से उनकी जान बच सके । इस दौरान ABMVS जिलाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, सूरज मद्धेशिया, राहुल सर्राफ, प्रकाश सिंह, शिवम गुप्ता, प्रकाश पाण्डेय, सन्तोष मद्धेशिया सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे ।