करें योग रहें निरोग : कमलेश पासवान

गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय 7वें योग दिवस के अवसर पर आरोग्य मंदिर, गोरखपुर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान थे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमलेश पासवान ने आरोग्य मंदिर में शामिल होकर योग किए। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि योग से मनुष्य स्वस्थ और दीर्घायु होता है। योग से अपनी इम्यूनिटी प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए दिनचर्या में अवश्य शामिल कीजिए। करें योग रहे निरोग। सासंद कमलेश पासवान ने कहा कि वर्ष का सबसे बड़ा दिन योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने योग को घर घर पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ विमल मोदी निर्देशक आरोग्य मंदिर, डॉ राहुल मोदी, पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, योगाचार्य पियूष और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ,रामबृक्ष यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।