भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत उपचुनाव में जीत हासिल करेगे-डाँ.सतीश द्विवेदी

देवरिया । उपचुनाव की दृष्टि से नियुक्त सेक्टर प्रवासियों की कार्यशाला का आयोजन आज औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये उपचुनाव प्रभारी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि आप सभी के ऊपर बहुत बडी जिम्मेदारी है।आप सभी सेक्टरों में जाये और सेक्टर को और मजबूत कर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनवाये।आप सभी को अपने कार्यो और मेहनत के बल पर सेक्टर को अभेद्य किला बनाना है। उपचुनाव प्रभारी ,प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी सेक्टर के संयोजक और प्रभारियों के मार्गदर्शक और सहयोगी दोनों के रूप में काम करे।उपचुनाव के दृष्टि से मोर्चो द्वारा बनाये गये कार्यकर्ताओ से भी निरन्तर सम्पर्क कर सेक्टर को मजबूती देने का काम करे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा डा. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि बूथ और सेक्टर के कार्यकर्ताओं के बल पर हम सभी इस उपचुनाव को भारी मतों से जीते ऐसी कार्ययोजना बना आप सभी सेक्टरों में काम करे। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव,जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह,क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, प्रमोद शाही,श्रीनिवास मणि, रामशीष प्रसाद,अजय कुमार दूबे, अजय मणि त्रिपाठी, राजकुमार शाही,अरुण सिंह,संतोष त्रिगुणायक, अशोक पाण्डेय,त्रिगुणायक विश्वकर्मा,समशुद्दीन अंसारी,बृजेश दूबे, सभाकुअर,शाका मिश्रा, कृष्णानाथ राय,जितेंद्र सिंह,अम्बिकेश पाण्डेय,सी पी सिंह,कुंजविहारी सिंह,मोहन उपाध्याय, संजय पाण्डेय,राजन यादव,जितेंद्र सिंह,राजेश निषाद,अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।