कांस्टेबल शहनवाज़ का हुआ विदाई समारोह

भटनी, देवरिया। भटनी थाना परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमे कांस्टेबल शहनवाज़ अहमद को थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने उनको विदा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस विदाई समारोह में भटनी थाने के सभी कर्मी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस विदाई कार्यक्रम के मौके पर कांस्टेबल शहनवाज़ को उनके सहकर्मी पुलिस कर्मियों एवं थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने फूल मालाओं से लाद दिया । वहीं थाना परिसर में पंहुचे अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उन्हें फूल मालाएं पहनाई।
बता दें कि भटनी थाने के कांस्टेबल शहनवाज़ अहमद का स्थानांतरण अन्य जगह पर हो गया है जिसके बाद यह विदाई समारोह आयोजित हुआ। शहनवाज़ यहां पर अपनी सेवाकाल के दौरान अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे व इमानदार रहे । जहां भी ज़रूरत पड़ी वह पुलिस की भूमिका अच्छी तरह निभाऐ। वैश्विक महामारी कोरोना काँल और लॉक डाउन में जनता मित्र की तरह उन्होंने अपने आपको पेश किया । इस दौरान वह परेशानहाल लोगों का मित्र बनकर मदद भी की । पुलिस कांस्टेबल शाहनवाज अहमद को जब लोगों फूल मालाओं से लाद दिया तो कुछ लोगों की आंखें नम्र हो गई ऐसी विदाई पहली बार देखने को मिली। लोगो ने कहा कि अब तक थानाप्रभारी गणो का ही विदाई समारोह आयोजित हुआ है आज पहली बार एक कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार पुलिस कर्मी के लिए इस तरह का विदाई समारोह होना एक सुखद पल है। इस दौरान कॉन्स्टेबल सुशील सिंह, राहुल वर्मा, राकेश यादव, प्रिंस, अंकित, धर्मेंद्र, राजू यादव, ध्यानचंद यादव, अजीत सिंह, योगेश आदि लोग मौजूद रहे