बदनामी के डर से किशोरी ने की खुदकुशी ,फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था युवक,

खुखुन्दू, देवरिया । देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी ने बदनामी के डर से रविवार की सुबह अपने रसोई घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी के घरवालों का आरोप है कि लड़की को उसकी क्लास का एक युवक बहला फुसला कर उसकी आपत्तिजनक फोटो ले ली थी। फोटो दिखाकर वह किशोरी को काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था। जिसके चलते किशोरी ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी भलुअनी थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 11 वीं की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक उसे बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया था और किशोरी की आपत्तिजनक फोटो ले ली थी। आरोपी युवक किशोरी के पास फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल करता था। आरोपी युवक दो दिन पूर्व किशोरी से मिलने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बीच किशोरी के घरवालों को इसकी जानकारी हो गई।
आरोपी युवक पड़ोस के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय पर किशोरी को मिलने के लिए बुलाया था, पर किशोरी की जगह उसके पिता युवक से मिलने पहुंच गए। आरोपी युवक वहां किशोरी के पिता को देख अपना आपा खो बैठा और उनसे उलझ गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई। युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस बाइक को थाने पर उठा लाई। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी एसओ शशिनाथ गोस्वामी ने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।