उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी हुई सम्मानित
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर थाना प्रभारी पटहेरवा ने किया सम्मानित

पटहेरवा, कुशीनगर। पटहेरवा में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला पुलिस को सम्मानित करते हुए थाना प्रभारी अतुल्य पांडेय ने कहा कि हमारी बेटियां हमारा अभिमान हैं, उन्हें पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं, उनको प्रोत्साहित करें, हमारी बेटियां पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने की काबिलियत रखती हैं। आज के समय शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाएं किसी से पीछे नहीं हैं, आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। महिलाएं वर्तमान में पुरुषों के साथ ही नहीं,बल्कि उनसे एक कदम आगे निकल कर काम कर रही हैं। थाना प्रभारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी प्रीति सिंह भदौरिया, बिन्दु यादव, आरती तिवारी, पूर्णिमा सिंह, साध्वी दुबे, प्रिया पांडेय को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मान पाकर महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि थाना प्रभारी ने जो विश्वास जताया है, उनकी अपेक्षाओं, उम्मीदों पर हर पल खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन सभी ने थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक व सहयोगी पुलिसकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए सहयोग व उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया।