भलुअनी, देवरिया। भलुअनी कस्बे में स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे लाखो के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। भलुअनी कस्बे में मां वैष्णवी गारमेंट्स के नाम से प्रवीण जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल की रेडिमेड कपड़े की दुकान है। गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे बिजली कटने के बाद प्रवीण की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। दुकान से धुंआ निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने फोन कर प्रवीण को दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना पाते ही प्रवीण अपने भाईयों के साथ दुकान पर आया। दुकान के शटर का ताला खोल कर देखा तो आग दुकान के कोने कोने में फैल चुकी थी। आग लगने से दुकान में रेक, काउंटर सहित सीसीटीवी कैमरे एवं रेडिमेड कपड़े जल कर खाक हो गये थे । वहां मौजूद दुकानदारों ने बालू व पानी से आग को बुझाया। इस दौरान प्रवीण ने बताया की दुकान में रेडिमेड कपड़ो में आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है। प्रवीण ने बताया की लगभग 5-6 लाख रूपये तक का नुकसान हुआ है।