मगहरा, देवरिया। मगहरा-करुअना की सड़क पर खखड़ी गांव के समीप सड़क में बने जानलेवा गड्ढों को बुधवार को भाजपा नेता दीपक मिश्रा शाका ने भरवाया। जिससे यात्रियों को राहत मिली है । सड़क पर जलजमाव के कारण झील का नजारा था। यहां सड़क में गड्ढों की भरमार थी। जिसमें प्रतिदिन वाहन पलटने थे। जिससे यात्री दुर्घनाग्रस्त होते थे। लंबे समय से खखड़ी गांव के समीप सड़क पर झील का नजारा था। सड़क के सटे पूरब तरफ कई मकान बने हैं। जिनका गंदा पानी सड़क पर ही जमा होता था। जलजमाव के बाद वाहनों के आवागमन से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके थे। सोशल मीडिया पर इस रोड को वायरल कर सरकार को आईना दिखाया जा रहा था। भाजपा नेता शाका मिश्रा के पहल पर जिला प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार को खखड़ी गांव के समीप मगहरा-करूअना पथ में बने गड्ढों को भर दिया गया। जिससे सड़क पर चलने वालों को सुकून मिला है। इसी सड़क से प्रतिदिन जिलाधिकारी से लेकर सूबे के आला अधिकारी, मंत्री व जनप्रतिनिधि गुजरते थे। लेकिन किसी का सड़क की बदहाली पर ध्यान नहीं जाता था। मकान वाले सड़क को ही नाला बना दिए थे। सड़क में बने गड्ढों में प्रतिदिन कई दोपहिया वाहन पलटते थे। दूर से देखने पर पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढे बने हैं। पानी भरा होने के कारण गड्ढे की गहराई का ही पता नहीं चलता। अचानक वहां पहुंचते ही वाहन गड्ढे में प्रवेश कर जाते थे। सड़क में बने गड्ढों का दिन प्रतिदिन आकार बड़ा होता जा रहा था। इसमें कभी भी बड़े वाहन भी पलट सकते थे। इस सड़क से हजारों लोगों का सफर तय करने वालों को समझ में नहीं आता था कि जिला के मुख्य मार्ग का जब यह हाल है तो ग्रामीण सड़कों की क्या स्थिति होगी। भाजपा नेता ने इस सड़क की सुधि ली। शुक्रवार को गड्ढों को भर दिए जाने से सड़क समतल हो गई है। जिससे बड़े हादसे का खतरा टल गया।