वैश्य समाज के लिये अभद्र गजल गाने वाले गायक के खिलाफ देवरिया कोतवाली में FIR दर्ज

देवरिया । वैश्य समाज की बेटी के लिये अश्लील शब्दों से भरे गीत गाने वाले गायक अर्जुन सिंह व गीतकार के खिलाफ अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिलाध्यक्ष देवरिया विनोद मद्धेशिया के नेतृत्व में रविवार को जिले के कोने कोने से आये हुये पूरे वैश्य समाज के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोंगों ने एकत्रित होकर सदर कोतवाली (देवरिया) में FIR दर्ज कराया व जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग की ।
गायक अर्जुन सिंह द्वारा वैश्य समाज की बेटी को निशाना बनाकर गाये गये अश्लील गीत के बारे में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी मिलने पर वैश्य समाज के लोग आक्रोशित हो उठे । अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय गुप्ता मद्धेशिया व युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता के निर्देशन में पूरे देश के हर जनपदों में वैश्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा गायक अर्जुन सिंह व गीतकार के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जा रही है ।
इसी कड़ी में जनपद देवरिया में वैश्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों हरेन्द्र जायसवाल, अमित मोदनवाल, अटल बरनवाल, मनोज मद्धेशिया, अमित जायसवाल, राजेश मद्धेशिया, वैश्य कृपानिधान गुप्ता आदि ने इस अश्लील गीत से वैश्य समाज की प्रतिष्ठा को लगे आघात से आक्रोशित होकर कोतवाल को शिकायती पत्र देते हुये ऐसे गायक व गीतकार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग करते हुये कहा कि ऐसे संस्कार विहीन गायकों को ऐसी सजा मिलनी चाहिये कि भविष्य में बहू बेटियों के लिये ऐसे अश्लीलता भरे गीत व गजल गाने वाले पहले इस सजा को याद करें ।
इस दौरान देवरिया से राजन मद्धेशिया, रामप्रवेश मद्धेशिया, अमरनाथ मद्धेशिया, बरहज से सूरज मद्धेशिया, आकाश गुप्ता, रितिक मद्धेशिया, बजराटार महुअवां से अजय मद्धेशिया, भलुअनी से दुर्गेश कान्दू, अभिषेक गुप्ता, आनन्द मद्धेशिया, मनंजय मद्धेशिया, नीतीश मद्धेशिया, सन्तोष मद्धेशिया, बरवामीर छापर से वैश्य अमरजीत मद्धेशिया, पड़ौली से चन्दन मद्धेशिया, बलियवा से अमलेश मद्धेशिया, नवनीत मद्धेशिया पथरदेवा से महेश मद्धेशिया सहित सैकड़ों युवाओं ने विरोध जताते हुये ऐसे गीतों पर रोक लगाने की मांग रखी ।