शार्ट सर्किट से एटीएम में लगी आग

भटनी, देवरिया। स्थानीय नगर पंचायत भटनी में विकास रोड पर स्थित एसबीआई बैंक में स्थित एटीएम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने मौके पर 112 हेल्प लाइन व फायरबिग्रेड को फोन कर बुलाया, काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
जीपीएस सिस्टम से अधिकारी ने देखा कि भटनी एटीएम में आग लगी है और तत्काल संबंधित बैंक मैनेजर को फोन करके भटनी जाने को कहा । देवरिया से भागे भागे बैंक प्रबंधक रात्रि में ही भटनी आये तो देखा कि पूरी तरह एटीएम जलकर खाक हो चुका था ।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय उपनगर भटनी में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में शनिवार की रात्रि में लगभग 11 बजे आग शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई ।
धुआ और आग की लपटे देखकर आसपास के लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर, फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया । बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है । एसबीआई बैंक के एटीएम पर कोई भी गार्ड नहीं रहता है अगर गार्ड रहता तो आग पर काबू पाया जा सकता था । बैंक प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में कैश भरा हुआ था, एटीएम खुलने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना कैश जला होगा। इस दौरान बैंक के जोनल अधिकारी, बैंक प्रबंधक व स्थानीय थानाध्यक्ष मौजूद रहे।