दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज, पति समेत पांच लोग नामजद

देवरिया । देवरिया खास निवासी एक महिला ने सदर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने अपने पति समेत ससुराल के पांच लोगो पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथा निवासी सुशील सिंह ने अपनी बेटी श्वेता की शादी देवरिया खास निवासी वेद प्रकाश राव के साथ कि थी। श्वेता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले अक्सर दस लाख रुपए और एक कार दहेज में मांग करते है। हमेशा मार पीट कर उसे प्रताड़ित करते है। ससुराल के लोगों ने उन्हे मार पीट कर घर से निकाल दिया है।
कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।