स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर पूर्व विधायक ने जताई शोक, श्रद्धांजलि अर्पित की

भटनी, देवरिया । भटनी क्षेत्र के रामपुर खुरहुरिया निवासी लोकतंत्र रक्षक स्वतंत्रता सेनानी गणेश सिंह के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। निधन के खबर मिलते ही नगर पंचायत व क्षेत्र के लोग उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दिये । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे गणेश सिंह का निधन शनिवार को हो गया था। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। क्षेत्र के जनता के बीच वह काफी लोकप्रिय व मिलनसार व्यक्तित्व के थे।
वह राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे, वह जेपी आंदोलन में जेल भी गए थे । उनके निधन की खबर मिलते ही रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गजाला लारी, व पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत भटनी विजय कुमार गुप्ता उनके गांव रामपुर खुरहुरिया पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढ़ाढस बढ़ाते हुए शोक की इस घड़ी में परिजनों के साथ होने की बात कही । इस दौरान शुभम वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष (सयुस) अमन यादव, अरमान, अपुल सिंह, हरिकेश यादव, अमित, सलीम अंसारी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |