प्रखर राष्ट्रवादी थे गांधी जी व शास्त्री जी – मुन्ना राय
हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक कमेटी पथरदेवा की मासिक बैठक संपन्न

देवरिया l हिंदू युवा वाहिनी ब्लाक कमेटी पथरदेवा की मासिक बैठक बिशुनपुरा बाजार मौजूद श्रीविष्णु मंदिर में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें हियुवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया l कार्यकर्ताओं ने इन दोनों महापुरुषों के चित्रपट् पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया एवं इन दोनों महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण में मनोयोग से लगने के साथ-साथ संगठन की मजबूती पर बल दिया l
बैठक को संबोधित करते हुए हियुवा जिलाध्यक्ष व प्रभारी मुन्ना राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री प्रखर राष्ट्रवादी थे l वे सिर्फ अपने देश के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए शांति व शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते थे l पथरदेवा विधानसभा प्रभारी राणा प्रताप सिंह व जिला मंत्री जितेंद्र भारत ने कहा कि गांधीजी व शास्त्री जी के त्याग व बलिदान हमें प्रेरित करते हैं कि हमें केवल अपने लिए नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए जीना है, ऐसे में हम सबको संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण में मनोयोग से लगना होगा l
बैठक को मुख्य रूप से जिला मंत्री करुणेश राय , संयोजक संदीप तिवारी ,संगठन महामंत्री विजय पर्वत ने भी संबोधित किया l इस दौरान दीपक मिश्रा , भीम यादव ,नंहू गुप्ता , नंदू कुशवाहा, रामेश्वर, संजय गुप्ता , निक्कू प्रजापति , मनीष गौतम , रवि कुशवाहा , आदित्य गुप्ता , अमरनाथ निषाद , सत्य प्रकाश सिंह , सुभाष यादव पूर्व प्रधान , पिंटू मद्धेशिया , उद्देश्य शर्मा, पवन यादव , नागेन्द्र शर्मा , हरिकेश कुशवाहा , मनोज , पप्पू प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l