भूमि विवाद में युवती को ईंट चलाकर मारा, युवती की मौत

मईल, देवरिया । मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में भूमि विवाद में पड़ोसी ने युवती के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे मार डाला। काफी समय से दोनों परिवारों में भूमि विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार मईल थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी रमेश यादव पुत्र स्व. विश्राम यादव का भूमि विवाद अपने पड़ोसी से चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से रमेश यादव घर पर रह कर मकान बनवा रहे थे। राजमिस्त्री शुक्रवार को मकान बनाने का कार्य कर रहे थे। रमेश की मां प्रेमा देवी और उनकी बहन शोभा यादव(22) दीवार के पास खड़ी थीं। तभी उनके पड़ोसी मकान निर्माण को लेकर विवाद करने लगे। घर में कोई पुरुष नहीं था। पड़ोसी शोभा को मारने-पीटने लगे। इसी दौरान एक युवक ने शोभा के सिर पर ईट चला कर मार दिया। सिर में चोट लगने के कारण शोभा बेहोश होकर नीचे गिर गई। परिजन घायलावस्था में शोभा को लेकर जिला अस्पताल गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मौत से घर में कोहराम मच गया। युवती के भाई रमेश यादव, अखिलेश यादव और मां प्रेमा यादव का रो रो कर बुरा हाल था। युवती का एक भाई राजेश यादव मुम्बई में नौकरी करता है। इस बाबत मईल थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि नेनुआ गांव में युवती की मौत मारपीट में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।