मार्ग दुर्घटना में व्यवसायी घायल, हेलमेट ने बचायी जान

भलुअनी (देवरिया) । सोमवार की देर शाम भलुअनी निवासी व्यवसायी विनोद मद्धेशिया उर्फ गोलू (25 वर्ष) बाइक से देवरिया जा रहे थे कि देवरिया बरहज मुख्य मार्ग पर शाहपुर (बैरौना) के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हो गये । विनोद मद्धेशिया बनारस से दवा कराकर घर लौट रहे अपने भैया भाभी को लाने देवरिया जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना में घायल हो गये । ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया । आस पास मौजूद लोंगों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुँचे और गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु तुरन्त जिला चिकित्सालय लेकर पहुचें जहां उनका इलाज चल रहा है । घटनास्थल पर मौजूद लोंगों ने बताया कि अगर युवक हेलमेट नही लगाया होता तो शायद जान भी जा सकती थी क्योंकि युवक के शरीर के बाएं हिस्से में कंधे, हाथ व पैर में गम्भीर चोटें लगीं है ।