हियुवा ने की बैठक, संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

लार, देवरिया । हिन्दू युवा वाहिनी की लार ब्लाक व लार नगर की मासिक बैठक लार टाउन के सोनारा बारी हैप्पी मैरेज हॉल में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह गुड्डू जिला मंत्री हियुवा व प्रभारी- (लार, भागलपुर व सलेमपुर) रहे। मासिक बैठक की अध्यक्षता लार ब्लाक अध्यक्ष अभिमन्यु चौरसिया व संचालन मीडिया प्रभारी गजेंद्र खरवार ने की। बैठक में हियुवा संगठन को अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि अरूण सिंह गुड्डू ने कहा संगठन का विस्तार और अधिक से अधिक लोगो को इस संगठन से जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाना है। संगठन हमेशा हिन्दू हित के लिए तैयार रहेगा आप लोग संगठन से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का कार्य करे।
बैठक में लार ब्लाक संयोजक हरीश कुशवाहा, लार नगर संयोजक डॉ. कमलेश धनगर, नगर अध्यक्ष अरविंद चौहान, ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा, नगर महामंत्री राकेश विश्वकर्मा, सभासद (मनोनित) अखिलेश सिंह, ब्लाक महामंत्री अमर चौहान, ब्लाक मंत्री अनुज सिंह, वशिष्ट विश्वकर्मा, रामनिवास पाल, किशन, श्यामदेव विश्वकर्मा, विशाल पाल, गोविंद, ओमप्रकाश, संदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।