जनपद में 16170 मरीज कोरोना से जीते जंग, उपचारित होकर पूरी तरह हुए स्वस्थ,वर्तमान में है 2662 एक्टिव केस

- होम आइसोलेशन में है 2415 मरीज . अब तक किया गया है 279217 लोगो का कान्टेक्ट ट्रेसिंग . आज लिये गये 5007 सैम्पल, पाये गये 117 पाजिटिव . 538221 की अब तक की जा चुकी है जांच . पाये गये कुल 480017 निगेटिव
देवरिया (सू0वि0) । कोविड बुलेटिन अनुसार जनपद में 16170 कोविड संक्रमित इलाज उपरान्त पूरी तरह से स्वस्थ हुए। कुल 19003 पाजिटिव केस है। उपचारित 16170 उपरान्त कुल 2662 एक्टिव संक्रमित है। आज 117 पाजिटिव जांच में पाये गये एवं 4 की मृत्यु आज हुई है। अब तक कुल 171 संक्रमितों की मृत्यु जनपद में हुई है। आज हुई विभिन्न जांचों में 28 एन्टिजेन, 49 आरटीपीसीआर एवं 40 अन्य सहित कुल 117 पाजिटिव पाये गये। अब तक कुल 538221 सैम्पलिंग/जांच की गयी है, जिसमें से 480017 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज कुल विभिन्न जांचों में एन्टिजेन के 2642, ट्रूनाट 01, आरटीपीसीआर 1230 सहित कुल 3873 जांच में निगेटिव पाये गये। अब कुल जांचो में 282473 एन्टिजेन के, 2049 ट्रूनाट के एवं 195495 आरटीपीसीआर की जांच में निगेटिव सहित कुल 480017 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव रही है।
जनपद के संक्रमित मरीजों जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, के विवरण अनुसार 124 जनपद बाहर रेफर किये गये है। एमसीएच विंग में 54, आस्था हास्पिटल में 12, सावित्री में 8, वेदांक में 4, स्टार न्यूरो में 5 मरीजों का इलाज चल रहा है। 2415 होम आइसोलेशन में है। पाजिटिव मरीज 19003 के सापेक्ष 14954 पाजिटिव की कान्टेक्ट ट्रेसिंग की गयी है, 4049 कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिये शेष है। पाजिटिव के सम्पर्क के 279217 का कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया गया है। आज 4406 की कान्टेक्ट ट्रेसिंग हुई है। जनपद का कान्टेक्ट ट्रेसिंग औसत 15 है।