परसौनी को हरा कर जिगना दीक्षित ने दर्ज की जीत

भटनी, देवरिया। भटनी बाजार में हो रहे डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में मां काली दरबार ने परसौनी को हराकर मैच पर जीत दर्ज किया। भटनी बाजार स्थित सुदामा स्टेडियम में कैटमनी द्वारा डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को इस प्रतियोगिता में मां काली दरबार व परसौनी के बीच मैंच खेला गया। मां काली दरबार ने पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्रप्रकाश मिश्रा एवं सैदुल आजम अंसारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिता हो रही है यह बहुत ही खुशी की बात है। इस मैंच में सभी खिलाड़ियों ने अपनापन की भावना रखते हुए मैंच को खेला इसके लिए सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते है। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। मुख्य अतिथि ने आयोजक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद व बधाई देते हुए कहाकि इस तरह की खेल भावना रखते हुए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ताकी ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। कमेंट्री रूफी निजामुद्दीन ने किया। इस दौरान इम्ब्रान मंसूरी, भोलू, निजामुद्दीन, मुकेश साहनी, चंदन मद्धेशिया, अजय राजभर, आकाश मद्धेशिया, राहुल साहनी, विक्की वर्मा, मंटू गुप्ता, किसन मद्धेशिया, विशाल, असरफ अली, सुब्रत अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।